धीरज शर्मा, भागलपुर
जीरोमाइल थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी स्थित युवी ज्वेलर्स में देर शाम छह हथियारबंद बदमाश घुस गए रिवाल्वर के बल पर व्यवसाई और उसके कर्मचारी को कब्जे में कर लिया। बताते चलें अपराधी बेखौफ व्यवसाई के दुकान में घुसे और जबरन सारे चीजों को अपने कब्जे में करना चाहा, इतना ही नहीं एक बदमाश व्यवसाई का गला दबाने लगा तभी शोर मचाने पर दूसरे बदमाश ने व्यवसाई के मुंह पर टेप साट दिया ,लेकिन व्यवसाई पीछे नहीं हटे वह बदमाश से भिड़ गए। बदमाशों से उनकी उठापटक होने लगी तकरीबन आधे घंटे यह स्थिति होने के दौरान किसी तरह जान बचाकर वह पीछे के दरवाजे खोल कर घर की ओर निकले और शोर मचाने लगे। इस बीच उसकी पत्नी और बच्चे भी शोर मचाने लगे सभी सड़क पर आ गए , सभी बदमाश घबरा गए और उन्होंने सोचा कि अब हम चारों तरफ़ से घिर जाएंगे तभी बदमाशों ने फायरिंग की लेकिन मिस फायर हो गया। पकड़े जाने के भय से बदमास कट्टा, गोली ,रस्सी, बेहोश करने वाली दवाइयां, इंजेक्शन व दो बैग छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलने पर जीरोमाइल थाना अध्यक्ष राजकुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की जांच में जुट गए ।जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी स्थित आभूषण दुकान में शनिवार को बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। स्वर्ण व्यवसाई मुरारी कुमार और उसके कर्मचारी अशरफ और आनंद को जख्मी कर डेढ़ लाख रुपए नगद, 5 किलो चांदी व मोबाइल अपने साथ ले गए। देर रात व्यवसाई के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,घटना में लिप्त गिरोह की पहचान का पुलिस दावा की है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। गिरोह की पहचान हो गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। बताते चलें कि थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर बसंत विहार कॉलोनी स्थित ज्वेलर्स में यह घटना घटी है , सारे बदमाश कार से आए थे। बदमाश दुकान में घुसे और दो-तीन बाहर में रहकर नजर गड़ाए हुए थे कहीं कोई आ तो नहीं रहा है बाद में देर रात करीब 10 बजे सीटीएसपी सुप्रभात व एएसपी पूरण कुमार झा भी घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा, सभी टोपी और मास्क पहने थे,सभी बदमाश 30 से 40 साल के थे। मुरारी ने बताया कि बदमाश कार से बहादुरपुर होते हुए पहुंचे थे ।