:- रागिनी शर्मा!
राजधानी के मोकामा में हाथीदह पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह के अहाते से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 1060 लीटर बताई गई है, जो विभिन्न पैक में है।
थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मुखिया के ईंट भट्ठे के अहाते से एक पिक अप शराब जब्त की गई है।
पिकअप कंटेनर जैसा बना हुआ था जिसे खोले जाने के बाद पूरा पिकअप शराब से भरा हुआ था।
पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है।
हालाँकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।
पुलिस मुखिया और उनके परिजनों के संलिप्तता की जाँच कर रही है।
पुलिस को इस मामले में मुखिया और उनके परिजनों की संलिप्तता का शक है।
इसी आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार सभी संलिप्त आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।
पुलिस की माने तो लंबे वक्त से गंगा किनारे स्थित मुखिया के चिमनी से अवैध गतिविधियों की खबर आ रही थी। लेकिन मुखिया और उनके परिजन द्वारा मेन गेट में ताला बंद कर
अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था।
जैसे ही बीती शाम शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली कि पुलिस ने धावा बोल दिया और शराब बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वाहन भी चोरी का प्रतीत हो रहा है। वाहन के इंजिन और चेसिस नम्बर के आधार पर मालिक और चालक के विरुद्ध भी पुलिस एक्शन लेगी। और जल्द ही सारे मामले का खुलासा हो जायेगा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी संलिप्तों पर कठोर करवाई के निर्देश दिये हैं।