Search
Close this search box.

जमीन विवाद में हुई मारपीट, 2 लोग जख्मी,आक्रोशित लोगों ने किया घंटों सड़क जाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों का दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, थाना के सामने सरक को कर दिया जाम

मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपट्टी गांव में बीते 24 जुलाई की देर रात पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में लाठी-डंडा, गड़ासा, लोहे का रड, खंती, तलवार एवं कुदाल से लैस हो धावा बोल दिया। वही दूसरे पक्ष के मोहम्मद रहीम एवं उसके बेटे अब्दुल जफ़र को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने में कथित रुप से पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने का आरोप लगाते हुए नारायणपट्टी गांव के सैकड़ों लोग ने स्थानीय थाना चौक को जाम कर पुलिस के विरूद्ध घंटों रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर रहे लोग ने स्थानीय पुलिस थाना के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस महिला आरोपियों के लेकर नरमी बरतते हुए उसे छोड़ दिया है। पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों आरोप लगाया है कि पुलिस दोशी के मेल में आकर उसे बचा रही है। डीएसपी सदर टू मनोज राम के पहल पर आक्रोशित लोगों को थाना पर बैठाकर डीएसपी ने स्वयं बातचीत किया और समझने का प्रयास किया। डीएसपी मनोज राम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर व उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नारायणपट्टी गांव में 24 जुलाई की देर रात एक पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगो ने मोहम्मद रहीम एवं मो अब्दुल जफ़र के घर में जबरन घुस गया। सभी लोग तलवार, कुदाल, खंती, लोहे का रौड सहित अन्य घातक अस्त्र-शस्त्र से लैंस था। जिस से वार कर मोहम्मद रहीम एवं अब्दुल जफ़र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इससे पूर्व स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित अब्दुल सलाम, मोहम्मद करीम, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद मन्नार एवं मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा दिया है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अन्य दोशी को लेकर पुलिस नरमी बरत रही है। पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में गुस्सा है। बताते चलें कि मामले को लेकर दीन भर तरह तरह की अफवाहें उड़ती रही। वही आक्रोशित लोगों को शांत करने में पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी।

Leave a Comment

और पढ़ें