कहरा के लाल,पांच तत्व में हुए विलीन , गुजरात के भुज में हुए शहीद, ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार

खबर बिहार के सहरसा से है जहां कहरा प्रखंड क्षेत्र के बरियाही पंचायत वार्ड 13 निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक रामनाथ झा एवं स्व कुसुम देवी के”44″ वर्षीय पुत्र बीएसएफ के अस्टैिंट कमांडेंट विश्वदेव गुजरात के भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा भुज के हरमी नाला क्षेत्र में ड्युटी के दौरान हुए शहीद ,देर रात शव गांव आया।जहाँ शहीद जवान को देखकर सभी की आंखें नम्न हो गया।साथ ही साथ परिवार में में कोहराम मचा हुआ है।
वही ग्रामीणों और परिजनों में गर्व भी है कि विश्वदेव अपने अंतिम क्षण तक देश के सेवा किया। जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के आसपास के लोग जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग पहुंचकर परिवार को समझा बुझा रहे हैं। वही बीएसएफ डी आई जी ई शॉल ने बताया पेट्रोलिग के दौरान वापस आने के क्रम में दो जवान को लू लगने से सहीद हो गया है ईश्वर परिवार वालो को होंसला दे कि इस दुख के घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे । बता दें लग भग 2004 में बीएसएफ मैं ज्वाइन किया था ‘विश्व देव को एक लड़का और एक लड़की है वहीं अंतिम यात्रा में पूरे ग्रामीण लोग शामिल हुए । सभी की आखे नम थी और देश पर शहीद होने का गर्व भी महसूस कर रहे थे ।
वहीं शहीद जवान के अंतिम दर्शन में पहुंचे बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा की मेरे क्षेत्र के मेरे गाँव के मेरा छोटा भाई विष्णुदेव भारत पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर की रक्षा के लिए जान दिया है। हमारे जितने भी ग्रामीण हैं और क्षेत्र के लोगों को इनके शहादत पर गर्व है।हम ईस्वर से प्राथना करते है कि इनके आत्मा को शांति प्रदान करे।और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहने की ताकत दें।

BYTE :- बीएसएफ डी आई जी ई शॉल।
BYTE :- बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन।

Leave a Comment

और पढ़ें