प्रथम सोमवारी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इस साल पूरे 5 सावन सोमवारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

सावन माह का प्रथम सोमवारी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इस साल पूरे 5 सावन सोमवारी पड़ रहे हैं। बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर हो या गांव, शहर में हर जगह शिव मंदिरों में सुबह से लाखो भगतो जल लेकर कत्तर मे लग कर जय शिव,जय शिव, बोल बम के नारे लगा कर जलाभिषेक कर रहे है,वही हर शिव मंदिरों मे भजन कीर्तन गुज रहा है, महिला,बच्चों का भीर नजर आ रहा है।वही शिव भगत अपने घरों मे सर्धापूर्वक महदेव पूजा कराते नजर आ रहे है।
सावन सोमवारी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन शिव जी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है।
सावन का पहला सोमवार
हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है, क्योंकि इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार,सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय है। इस महीने के दौरान शिव जी की जलाभिषेक, दूध अभिषेक करने के साथ बेलपत्र , धतूरा आदि चढ़ाने से वह अति प्रसन्न होते हैं और आपके हर एक कष्ट को हर लेते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, मनोवांछित फल पाने का आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही सावन में पड़ने वाले हर एक सोमवार का अपना एक महत्व है। बता दें कि इस साल पूरे 5 सावन सोमवारी पड़ रहे हैं।
बाइट :—— पंडित जैनंद तिवारी,
बाइट :—— इंदु देवी,शिव भगत
बाइट :—— मनोज कुमार,शिव भगत

Leave a Comment

और पढ़ें