धीरज शर्मा,भागलपुर!
सबौर स्थित बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुलाधिपति राज्यपाल फागू चौहान ऑनलाइन जुड़कर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया साथ ही मार्केटिंग कंपलेक्स, अस्पताल और ऑफीसर्स क्लब के नए भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया । कार्यक्रम के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महाद्वीप निदेशक उद्यान डॉक्टर आनंद कुमार सिंह भी वर्चुअल मोड में मौजूद थे और उन्होंने विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कई नई तकनीक की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों को दी। वहीं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए इसे किसानों और आम लोगों के लिए काफी लाभदायक बताया । स्थापना दिवस को लेकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था…