धीरज शर्मा!
आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर में एक कार्यक्रम के तहत स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जो 1 तारीख से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में सुपरिटेंडेंट डॉ असीम दास डॉ रेखा झा डॉ अर्चना झा डॉ सीमा डॉक्टर मायाराम डाक्टर तनु डॉ माधवी मंडोर के रूप में दीप प्रभा सिस्टर सुको कुमारी ज्योति और निर्मला देवी आदि थी। बताते चलें कि यह डब्ल्यूएचओ का कार्यक्रम है जो नेशनल सोशल सोसायटी ऑफ वर्क्स और साथी भागलपुर का लोकल सोसाइटी ऑफ वर्क्स भागलपुर इन सभी संस्थानों की ओर से स्तनपान कार्यक्रम बनाया जाए इस कार्यक्रम का सीधा सीधे तौर पर युवाओं को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज की युवा है स्तनपान करना नहीं चाहती अपने बच्चों को सोचती हैं जिससे हमारा फिगर खराब हो जाएगा इन सब बातों को लेकर आज का यह कार्यक्रम रखा गया था, साथ ही साथ शहरी के बाद ग्रामीण महिलाओं में भी यह चलन बढ़ता चला जा रहा है महिलाएं डब्बा का दूध ज्यादा यूज करने लगे हैं गाय का दूध करने लगी है लेकिन मां का दूध बच्चों के लिए काफी संतुलित है और पौष्टिक है यह सर्वोत्तम आहार है बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान डॉ अर्चना झा ने कहा बच्चों को 2 महीने स्तनपान कराने से बच्चे काफी स्वस्थ और मजबूत होते हैं वही सुपरिटेंडेंट डॉ असीम दास का भी कहना हुआ यह कार्यक्रम युवा महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है बच्चों को स्तनपान जरूर कराएं गाय के दूध और डब्बा वाले दूध से छोटे बच्चों को दूर रखें।