मोतिहारी से अरविंद कुमार:-
अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जमकर विरोध!
खबर मोतिहारी से है जहाँ दिव्यांग जनों ने मोतिहारी सिविलसर्जन को घेर कर उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । काफी संख्या में मोतिहारी सदर अस्पताल में दिव्यांगों का जत्था पंहुचा और अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सभी पढ़ले धारण पर बैठे जिसमे लोगो अस्पताल प्रबंधन और सिविलसर्जन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे , इसी बीच सिलसर्जन की गाड़ी गुजर रही थी जिसे देख सभी दिव्यांग उनके गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और सिवलिसर्जन क समक्ष ही उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे । हलाकि सिविलसर्जन ने उनके मामलो पर संज्ञान लिया और कहा कि इन लोगो कि मांगो पर कार्यवाई कि जाएगी और इन्हे ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया जाएगा । साथ ही इनकी अन्य मांगों पर भी कार्यवाई कि जाएगी ।
आपको बतादें कि दिव्यांगों का आक्रोश इस लिए फुट पड़ा है कि सरकार का आदेश है कि ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाणपत्र ही मान्य है जबकि स्थानीय स्तर पर जिले के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर ऑफलाइन प्रमाणपत्र दिया जा रहा है जिसकी मान्यता अब नहीं रही । साथ ही प्रमाणपत्र लेने के लिये दिव्यांगों से घुष लेने का भी आरोप ये लोगो लगा रहे हैं । हलाकि इन सभी मामलो पर सिविलसर्जन ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाई का अश्वासहन दिया है ।