नालंदा से ऋषिकेश
छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में गोलीबारी में 5 लोगों गलियों से मौत मामले में 16 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने मौके से घर में छिपे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गुरुवार को भी गांव का नजारा भयावह था । एक साथ 5 लोगों की लाश उठने से हर ओर चीख पुकार मचा था। गांव की महिलाओं के चीख पुकार से लोदीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था । गांव की गलियों में लोगों के खून से सने पंजों के निशान अभी तक नहीं सूखे थे । निशाना ही घटना की भयावहता दर्शा रहा है ।
क्या था मामला:-
स्व रामस्वरूप यादव के पुत्रों के बीच 50 बीघा जमीन को लेकर दस सालों से तीन पीढ़ियों के बीच विवाद चल रहा था। राम स्वरूप यादव के मरने के बाद यह विवाद उनके एक पुत्र यदुनंदन यादव व दूसरे पुत्र महेन्द्र यादव के बीच विवाद चल रहा था। 17 अप्रैल 2021 को छबिलापुर थाना में थानेदार के सामने दोनों पक्षों ने बांड भरा था कि कोर्ट का फैसला आने तक खेत नहीं जोतेंगे।
इसके बाद अचानक से महेन्द्र यादव व अन्य ने बुधवार को बाहर से ट्रैक्टर बुलाकर और आदमी जोहकर खेत की जुताई शुरू कर दी। चार बीघा से अधिक खेत को जोत लिया। खेत को जोतता देखकर दोपहर 12 बजे के आसपास उनके परिवार के लोग बदमाशों को मना करने खेत पर गये। खेत पर जाते ही महेन्द्र यादव व उनके पुत्रों सहित बाहर से आये लोगों ने तड़ातड़ गोलियों की बरसात शुरू कर दी। इसमें पांच लोगों की मौत खेत पर ही हो गयी।
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान!
बुधवार को एसपी हरि प्रसाथ एस छबिलापुर थाना पहुंच कर डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत अधिकारियों के साथ अब तक के की गई कार्रवाई के बारे में जानाकरी ली । उन्होनें बताया कि 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है ।अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । इसके साथ पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । जो भी दोषी होगें उनपर कार्रवाई की जाएगी ।