विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरुता अभीयान का शुभारंभ सीडीपीओ ने कीया!

SHARE:

धीरज शर्मा भागलपूर

भागलपुर सुलतानगंज के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर मे 1अगस्त से 7अगस्त तक सरकार के द्वारा चल रहे विश्वस्तनपान सप्ताह दिवस को लेकर जागरूकता रैली का शुभारंभ सीडीपीओ पुष्षा कुमारी ने कि।इस दौरान सीडीपीओ पृष्पा कुमारी के निर्देश पर सेविकाओं व प्रवेक्षकों ने तरह तरह के रंगोलियां बनाकर व बैनर पोस्टर सहित मां के दुध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का नारा लगाते हुए बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए जागरूकता अभीयान का शुभारंभ सीडीपीओ पुष्षा कुमारी ने किए।इस दौरान प्रवेक्षिका अभीलाषा कुमारी, कुन्दन कुमारी, अर्चना भारती,देवमणि कुमारी, अर्पणा भारती, सेवीका रीना कुमारी,सुधा देवी,अलका रानी ठाकुर,बिभा कुमारी,रेणु कुमारी,सुमन कुमारी,ने रंगोली के चित्रों पर परिक्रमा करते हुए अपने अपने क्षेत्रों मे मां के स्तनपान को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिए।।इस दौरान कार्यालय बडा बाबु अशौक यादव,बिसी शहनवाज ,डाटा ओपरेटर नवनीत कुमार, महिला प्रवेक्षिका सहित अन्य कार्यालय के कर्मचारी मौजुद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें