रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मजदूर को 31 लाख बिजली बिल
बिहार के मुजफ्फरपुर में मजदूर को दो महीने का बिजली बिल आया 31 लाख ..दो माह पहले लगा था स्मार्ट मीटर..दो पंखा व बल्ब का उपयोग करता है मजदूर..सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या नौ का मामला..मजदूर ने विभागीय अधिकारी से किया संपर्क..
मुजफ्फरपूर में जनता बिजली विभाग की गड़बड़ियों से त्रस्त है..बिजली विभाग के अजीबोगरीब मामला सामने आया है..बिजली विभाग अपने कारनामे से बाज नही आते है..
पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में बिजली विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है।एक साधारण मजूदर किस्म के आदमी को मात्र दो महीने का करीब 31 लाख का बिजली बिल आया है।इससे लाभुक मजदूर परेशान व लाचार है।जबकि बिल भुगतान नही होने पर बिजली कटी हुई है.घर में पत्नी फूला देवी के नाम से बिजली कनेक्शन है.मजदूर इसे सुधारने हेतु लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे है.दो माह पहले उसके घर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी जब बिजली आपूर्ति होती रही.इसके बाद अचानक बंद गई.।इस संबंध में पीड़ित लाभुक शुभलाल सहनी ने बताया कि यह बिजली कनेक्शन मेरे पत्नी फुला देवी के नाम पर है।करीब दो महीना पहले विभाग द्वारा बिजली की स्मार्ट मीटर लगाई गई थी।कुछ दिन इससे घर मे विधुत आपूर्ति हुई,उसके बाद बंद हो गया.20 जून को 400 रुपिया से रिचार्ज करने के बाद भी जब आपूर्ति शुरू नही हुई तो बिजली कार्यालय जाकर आपूर्ति बहाल करने के पदाधिकारी से कहा तो वहां बताया गया कि आपके यहाँ करीब 31 लाख रुपये का बिल बकाया है.यह बात सुनते ही उपभोगता के होश उड़ गए. कहा घर मे मात्र दो-तीन पंखा और बल्ब उपयोग करते है.दो महीना पहले करीब 2600 रुपये बिजली बिल बकाया था.।आखिर इतना बिल कैसे हो गया..यह समझ से पड़े है. उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद होने से पूरा परिवार परेशान है. इसे सुधारने के लिए लगातार बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं से भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है..हम मजदूर आदमी हैं, विभाग से जल्द इस समस्या की निदान की मांग करते है.
वही मामले में विधुत कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है.लाभुक से लिखित आवेदन मांगा गया है..कभी-कभी मीटर में गड़बड़ी आ जाती है।जांच कर ठीक किया जाएगा
बाइट-शुभलाल साहनी,पीड़ित