Search
Close this search box.

दो दो बार प्रशिक्षण साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद शिक्षिका को किया अप्रशिक्षित घोषित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी । जिले के शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर देखने मिली है। मामला रुन्नीसैदपुर शिक्षा विभाग से जुड़ा है। जहाँ माध्य विद्यालय थुम्मा-2, रुन्नीसैदपुर की प्रखंड शिक्षिका रश्मि रूपम द्वारा दो दो बार अपने प्रशिक्षण साक्ष्य जमा करने के बावजूद स्थानीय विभाग द्वारा उसे अप्रशिक्षण घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में शिक्षिका ने पुनः से एक बार अपने आवेदन के साथ संबंधित प्रशिक्षण अंकपत्र और प्रमाणपत्र को पूर्व में दो बार जमा कराये गए दोनो आवेदन एवं अंक पत्र को संबंधित साक्ष्य के साथ संलग्न कर जमा करवाया है। बीते शनिवार को डीपीओ स्थापना को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रुन्नीसैदपुर के मारफत जमा कराए गए आवेदन में बताया है कि इससे पूर्व शिक्षिका द्वारा विगत वर्ष 30 जून और 5 अक्टूबर 2020 को डाक के माध्य उपलब्ध करा दिया गया था। बतादे की शिक्षिका रश्मि रूपम का वेतन बगैर किसी सूचना विभाग द्वारा तकरीबन तीन वर्षों से स्थगित रखा गया है। वही तत्कालीन जिला अधिकारी के निर्देश पर मानदेय (गुजारा भत्ता) को भी विभाग द्वारा अकारण ही बीते दिसंबर माह 2020 से लेकर अब तक लंबित रखा गया हुआ है। जिसको लेकर शिक्षिका ने शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशक पटना, जिलाधिकारी सीतामढ़ी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रुन्नीसैदपुर से लंबित वेतन भुगतान को लेकर सीघ्र प्रारंभ करने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें