Search
Close this search box.

कार की बॉडी को मोडिफाइड कर की जा रही थी शराब तस्करी, बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा

कार की बॉडी को मोडिफाइड कर की जा रही थी शराब तस्करी, कार सहित 141 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार।

शराबबंदी के बाद बिहार में शराब तस्करी जोड़ो पर है,झारखंड से शराब लाने के लिए शराब धंधेबाजों ने विभिन्न तरह की तरकीब अपना रहा है,बुधवार को कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार की इंजन की पास बने तख्खाने से करीब 141 रॉयल स्टेग की बोतल बरामद किया है,मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान रोह थाना क्षेत्र के महकार निवासी उमेश यादव के बेटे कौशल यादव के रूप में हुआ है। एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया है कि कौआकोल जंगल की रास्ते एक हुंडई सेंट्रो कार पार कर रहा था,पुलिस शक की आधार पर कार को रोका तलाशी की क्रम में बड़े पैमाने पर शराब की बोतल छिपा कर रखे हुए थे,स्टेरिंग की बगल में ऐसे तहखाने बना रखे थे को किसी को यकीन तक नही होगा इसके नीचे ऊपर कितने बोतल छिपा के रखा हुआ था।मौके से पुलिस कार सहित धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया कड़े पूछताछ करने पर धंधेबाज खुद व खुद कार की बॉडी की अंदर से शराब की बोतले निकलने लगे कुछ देर के लिए पुलिस की भी आंखे फटी की फटी रह गई है।धंधेबाजों ने कार की बॉडी को मोडिफाइड कर कार की अंदर बड़े तहखाने बना रखा था,जिसके अंदर बड़े पैमाने पर झारखंड से शराब की तस्करी की जा रही थी।गौरतलब है ऐसे यदा कदा ही ऐसे तस्कर पुलिस की हाथ चढ़ पाती है,शराबबंदी के बाद गैस सिलेंडर से लेकर विभिन्न वाहनों में बड़े बड़े तहखाने बनाकर शराब तस्करी की जाती है,यहां तक की स्थानीय स्तर पर कपड़े की फेरी वाले बनकर कपड़ो की बीच बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी होती है। यदा कदा पुलिस के हाथो पकड़े जाने पर मामले की खुलासा होती है,ऐसे झारखंड से शराब की तस्करी की सिलसिला लगातार होते रहती है।

Leave a Comment

और पढ़ें