प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ते अपराध और कटिहार के मेयर की हत्या के विरोध में सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाप कार्यकर्ता जुलूस के साथ डीएम ऑफिस पर पहुंच प्रदर्शन करते हुए सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे बिहार में अपराध चरम पर है हत्या लूट रंगदारी की घटनाएं हो रही है दिनदहाड़े कटिहार में मेयर शिवराज पासवान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, सुशासन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं लेकिन सरकार अपराधियों की गिरफ्तारी के बदले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जो कोरोना काल में लोगों की सेवा करते थे उन्हें जेल में रखा है। जाप कार्यकर्ता जल्द से जल्द मेयर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाने की मांग की है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।