जीवन जागृति सोसाइटी ने गंगा -कोसी कटाओ से गांव को बचाने के लिए स्टील के हाथी पैर का निर्माण किया!

SHARE:

निभाष मोदी

बाढ़, बांध, तटबंध से सरकारी राहत की बात तो आपने देखा होगा। उसमें खासकर नदी के तेज कटाव से बचाव को लेकर बांस का बंडाल और हाथी पांव नदी की तेज धारा में डालते आपने देखा भी होगा। लेकिन आज हम आपको एक नए केज मॉडल को दिखा रहे हैं। जो बांस की जगह स्टील का बना हुआ है। दरअसल भागलपुर के एक संस्था जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों का आईडिया निकलकर सामने आई है जिसमें समाज के सहयोग से एक गांव को बचाने की कवायद शुरू हुई है। भागलपुर ज़िले के खरीक प्रखंड का चोरहर गांव फिलहाल कोशी नदी के तेज कटाव की चपेट में है। उसी गांव को जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों ने बचाने की ठानी है। बांस के हाथी पांव की जगह लोहे का हाथी पांव बनाकर नदी के तेज कटाव को रोकने और बेगवती धारा को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास हो रहा है। जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष और जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के भागलपुर ज़िला अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने ऑन द स्पॉट पर कार्य संपादन करते हुए बताया कि मेरा प्रयास सामाजिक स्तर पर पीड़ित समाज के लिए है। और सरकार की नजर में एक नए आईडिया को शेयर भो करना है। समाज भी बचे और समाज के प्रबुद्ध लोगों की साख भी बचे, यही जीवन जागृति सोसायटी का प्रयास भी है। चोरहर गांव के लोग भी कह रहे हैं कि सरकारी स्तर पर जो काम हो रहा है उसे भी देख रहे हैं। लेकिन सामाजिक स्तर पर जो लोग गांव बचाने आये हैं, उनका शुक्रगुजार हैं।

Join us on:

Leave a Comment