Search
Close this search box.

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निभाष मोदी, भागलपुर

गौरतलब हो कि आए दिन गांजा ,शराब ,अवैध हथियार की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। भागलपुर व भागलपुर के आसपास अपराधिक ग्राफ काफी ऊंचा होता दिख रहा है। इस बाबत भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के आदेशानुसार भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई जगहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया, जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कई पुलिस बल की मदद से यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। भागलपुर के स्टेशन चौक ,खलीफाबाग चौक, तिलकामांझी चौक ,आदमपुर चौक, मनाली चौंक, कचहरी चौक सहित कई चौक चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात को भी खंगाला गया इस दौरान सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ -साथ सभी थाना अध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय गश्ती करने का निर्देश दिया गया है, जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बताते चलें कि भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में ग्राफिक अपराधिक मंसूबे काफी तेज हो गए हैं। आए दिन गोलीबारी ,बमबाजी, शराब तस्करी,अवैध हथियार पकड़ाना ,गांजा की तस्करी , खुलेआम घर में घुसकर डकैती करना आदि प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रही है। अपराधियों का मनोबल काफ़ी ऊंचा हो चूका है मानो प्रशासन का अपराधियों पर दूर-दूर तक कोई खौफ नहीं।
इनसबों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन चुस्त व मुस्तैद होते दिख रही है जिसके चलते शराब,गांजा , अवैध हथियार के साथ कई लोगों को पकड़ा भी जा चुका है । इसपर अंकुश लगाने को लेकर हर चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे शहर की अपराधिक गतिविधि में कमी आ सके।

Leave a Comment

और पढ़ें