ऋषिकेश
हरनौत।मुख्यमंत्री के पैतृक प्रखंड हरनौत में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पिछले 2 दिनों से पूरा हरनौत बाजार को दुकानदारों ने स्वतःबंद कर दिया है। यह मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक तूल भी पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल भाकपा माले समेत कई पार्टियों का समर्थन भी मिलने लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के बिहार शरीफ के पूर्व प्रत्याशी सुनील साव और राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने सभी दुकानदार भाइयों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहायता देने की बात कही। इस दौरान राजद नेता सुनील साव और अनिल कुमार अकेला ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में ही क्राइम कंट्रोल से बाहर हो गया है जिसका जीता जागता उदाहरण हरनौत प्रखंड में अपराध में बेतहाशा वृद्धि है। गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व हथियार के बल पर दो दवा व्यवसायियों से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। विरोध करने पर दो दुकांनदारो कर साथ मारपीट भी की थी। इसके विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने घटना के दिन भी हरनौत बाजार को जाम कर दिया था। हालांकि उस दिन हरनौत थानाध्यक्ष सदर डीएसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की घटना का जल्दी ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए अपने स्तर से छापेमारी और छानबीन कर रही है।सदर डीएसपी डॉ सिबली नोमानी ने खुद मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझाने की बात कही है। दुकानदार भाइयों की मांग पर पुलिस उपाधीक्षक सदर डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने खुद दुकानदारों के साथ बैठकर वार्तालाप की और हर संभव सहायता देने की बात करते हुए सभी दुकानदार भाइयों से अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील की इसके बाद सभी दुकानदारों ने पुलिस उपाधीक्षक की बात मानते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोल दिया।