एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय का पटना स्थित समग्र केंद्रीय क्षेत्र (सी आर सी) की निदेशक ने पूरी तरह माखौल बना दिया ।निदेशक एवं संस्थान के कर्मचारियों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई।
संपूर्ण देश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 6:00 से 7:30 तक के लिए ही केंद्र सरकार ने आयोजित किया था। खुद प्रधानमंत्री ने कश्मीर में सुबह ही योग किया। केंद्र सरकार के अधिकांश मंत्रियों ने भी निर्धारित समय में योग कर “स्वयं एवं समाज के लिए योग” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया ।परंतु पटना का समग्र केंद्रीय क्षेत्र (सी आर सी) खुलकर मनमानी कर केंद्र सरकार के योग के नियम को मजाक बना दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संस्थान में दोपहर 1:30 बजे के करीब योग किया गया ।जानकार बताते हैं कि निदेशक के काफी आरजू मिन्नत के बाद संस्थान के कर्मचारी योग के लिए तैयार हुए ।खबर मिलने के बाद जब यह संवाददाता संस्थान के कार्यालय पहुंचकर पूर्ण जानकारी लेना चाहा तो संस्थान के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड श्रीकांत ने कार्यालय में नहीं जाने दिया ।निदेशक से मिलने का प्रयास किया गया तो श्रीकांत ने कहा कि अभी कोई नहीं मिल सकता ।सब लोग योग कर रहे हैं ।योग दिवस के थीम स्वयं समाज के लिए योग को माखौल बनाने वाले निर्देशक को आखिर कौन बतायेगा कि जो समय पर योग नहीं कर सकता वह समाज को क्या संदेश देगा।