एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना। बिहार मातृत्व एवं शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ शंकर नाथ ने कहा है कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण मार्ग है ।
उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे के माध्यम से योग के लाभ और उसके प्रभाव के बारे में जान जन तक पहुंचाया जाना चाहिए ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब आफ कंकरबाग के द्वारा आयोजित एक विशेष योग कार्यक्रम को डॉक्टर शंकर नाथ संबोधित कर रहे थे। राजधानी पटना के मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र भंवर पोखर में सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक योग का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने योग किया और स्वयं एवं समाज के लिए योग को के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन क्लब के सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ