कई डकैती कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के 10 सदस्य हथियार और लूट के जेवरात समेत गिरफ्तार!

SHARE:

केशव राज की रिपोर्ट

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी और दरभंगा जिले में विगत दो माह में 8 डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर वन राम कृष्णा, टू आशीष आनंद, पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता व जिला के डीआईयू टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गिरोह के 10 डकैतों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 देशी कट्टा, एक पिस्टल, 9 कारतूस, 1.628 किलोग्राम चरस, 67 स्मैक पुड़िया, एक मोटरसाइकल, एक चाकू, दो नुकिला रड, दो लाठी, 11 मोबाइल फोन समेत डकैती में लूट के गहने, जेवरात और अन्य सामानों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही निवासी मो. अली ईमाम नदाफके पुत्र मो. निजाम, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा निवासी उमेश राउतके पुत्र रवि शंकर राउत, प्रभाकर साह के पुत्र टीन्कू उर्फ ज्ञानेन्द्र कुमार, शंभू साह के पुत्र अमीत कुमार, बुधन साह के पुत्र शंभू साह, सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी अछैबर राम के पुत्र जय किशोर राम, अरबिंद राय के पुत्र शिव प्रकाश, हुसैन नदाफ के पुत्र शमसुद्दीन नदाफ, रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी निवासी नागेन्द्र साह के पुत्र विवेक साह व विगन राय के पुत्र दीपू कुमार यादव के रूप में की गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि दो माह में डकैतों के द्वारा जिले में 7 और सीमावर्ती जिला दरभंगा में 1 डकैती की घटना का अंजाम दिया गया था। एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर डकैती कांड का पर्दाफाश करते हुए बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा बाँध पुल के निकट आम के बागीचा से सभी डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। डकैतों द्वारा अपनी सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की गई है।एसपी ने बताया की गिरफ्तार डकैतों के विरूद्ध जिले के कई थानो में अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें कई अपराधी लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और चोरी के कांडो में जेल भी जा चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में डकैती के घटना में शामिल अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है। जिनके गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment