रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में आपसी झगडे में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं एक अन्य गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल है। जिसे बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा पंचायत अन्तर्गत लोरीका देवरी गांव की है। घटना के बाद परिजन बिना देर किए दोनों घायल को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मोहम्मद जहीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल जय करण गिरी का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी के लिए रेफर कर दिया।
अनुमंडल अस्पताल जब परिजन दोनों को लेकर पहुंचे, तो इस दौरान आरोपी युवक ने गांव के ही एक युवक को कॉल कर घटना को लेकर स्थिति भी जाननी चाही। कॉल में युवक खुद को बेनीपट्टी में ही रहने की बता रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल अस्पताल में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंचे कर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगे दिखाई दिए।
घटना में जान गंवाने वाला युवक के साथ ही एक अन्य घायल व आरोपी एक ही गांव के हैं। परिजनों के अनुसार आरोपी युवक गिरधारी झा ने घटना को अंजाम दिया है। घटना में जिस युवक की गोली लगने से मौत हुई है उसके परिजन घटना की वजहों को लेकर कुछ भी बता पाने में फिलहाल असमर्थ हैं। वहीं घटना में घायल जय करण गिरी की पुत्री ने घटना के पीछे की वजह मोबाइल छिनतई को बताया है।
घायल की पुत्री का कहना है कि आरोपी गिरधारी उससे जबरन फोन पर बात करने की कोशिस करता था, जिसका मैनें विरोध किया। इसी क्रम में आज रात वह मेरे घर के पास आया और मेरा मोबाइल छीनने की कोशिस की, इसी क्रम में मैनें जब बचाव किया तो उसने हाथ पर दांत काट लिया और मोबाइल लेकर भागने लगा। हो हल्ला की आवाज सुन मेरे पिता दौड़े जहां उसनें उन्हें गोली मार दी गई । वहीं जब लड़की से मृतक जहीर को लेकर सवाल किया गया तो उसनें बताया कि उसका शव उसके घर से दूर मिला है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में लगा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी जारी है।




