केशव राज की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भैरो कोठी से गायब हुई चार नाबालिग बच्चियों को हरियाणा के जलंधर से पुलिस ने बरामद किया है। इसकी पुष्टि एसपी मनोज कुमार तिवारी ने की है। एसपी ने बताया की एसडीपीओ सदर वन राम कृष्णा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया गया था। गठीत टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर चारो बालिकाओं को जलंधर से बरामद किया गया है। बरामदगी के उपरान्त चिकित्सीय जाँच एवं धारा-164 द०प्र०स० का बयान कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि बरामद बालिकाओं द्वारा पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण बात बतायी गयी है। जिस संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।




