गया:-टोल प्लाजा से ड्यूटी कर लौट रहे 25 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजा हेतु सड़क को किया जाम !

रिपोर्ट शंखनाद ब्यूरो

थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ एन एच दो पर सड़क दुर्घटना एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक गंगटी गांव के निवासी स्व0 बिसनदेव यादव के पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आमस टोल प्लाजा में रात्रि ड्यूटी कर लौट रहा था, तभी गंगटी मोड़ पर आज्ञात बोलेरो के चपेट आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद के ग्रामीणों व परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर एन एच दो को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और आक्रोशित परिजनों को समझाया, लेकिन अनोखा आक्रोश नहीं थमा और उचित मुआवजे की मांग करते रहे। हालांकि थानाध्यक्ष के लंबे प्रयास के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम हटा लिया। इस दौरान तीन घंटा तक एन एच दो जाम रहा। आमस थाना के पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें