नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिए और किसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है इसी दौरान बेगुसराय जिले के बखरी अनुमंडल में लिखित क्वीज ग्रुप-ए में मयंक कुमार को प्रथम,विक्रम कुमार, शुभम कुमार को द्वितीय, आयुष राज को तृतीय ग्रुप-ब में हिमांशु कुमार सिंह प्रथम, अमन प्रताप द्वितीय, अंगीका कुमारी तृतीय, ग्रुप-सी में केशव कुमार प्रथम, राजकिशोर कुमार द्वितीय, युवराज आनंद तृतीय। चित्रांकन प्रतियोगिता ग्रुप-ए अदिति कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, वैद्यनाथ केसरी तृतीय ग्रुप बी आर्यन कुमार प्रथम, सत्यम कुमार, शिवांशु कुमार तृतीय ग्रुप सी में सक्षम कुमार प्रथम, लक्ष्मी केसरी द्वितीय, भावना कुमारी तृतीय। मेहंदी प्रतियोगिता ग्रुप ए में सिमरन कुमारी प्रथम, अनुकृति प्रताप द्वितीय, इशिका कुमारी तृतीय, ग्रुप बी लक्ष्मी केसरी प्रथम, मीनू कुमारी द्वितीय, ऋतिका -साक्षी तृतीय। मौखिक प्रतियोगिता ग्रुप ए में मयंक -विक्रम प्रथम, शिवम-पल्ल्वी द्वितीय, सत्यम कुमार तृतीय ग्रुप बी में युवराज-श्याम प्रथम, केशव -ओम श्री, अविनाश -विष्णु तृतीय. भाषण प्रतियोगिता ग्रुप ए में अनन्या शर्मा -जिज्ञाशा ईश्वर प्रथम, आदर्श सुमन द्वितीय, वैद्यनाथ केशरी तृतीय ग्रुप बी में आराध्या सिंह प्रथम, सृष्टि,कशिश,कृति कुंजल द्वितीय,संगीता, आयुष, स्वीटी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।




