प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगुसराय बखरी अनुमंडल के प्रसिद्ध विश्व बंधु पुस्तकालय के वार्षिक उत्सव के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि व्यक्ति ज्ञान को विस्तार देने के लिए पुस्तकालय बहुत ही उपयोगी माध्यम है। औसत वर्ग का व्यक्ति अपनी रुचि या जरूरत की महंगी सभी किताब नहीं खरीद पाते और पैसे के अभाव में वह ज्ञान और शिक्षा से वंचित रह जाते है। लेकिन पुस्तकालय के माध्यम से सभी प्रकार की किताबें एवं उनके ज्ञान आसानी से लाभ लिया जा सकता है, इस मामले में बखरी सौभाग्यशाली है कि उनके यहां श्री विश्वबंधु पुस्तकालय जैसे प्रतिष्ठित, सुव्यवस्थित प्रथम श्रेणी का पुस्तकालय मौजूद है। पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों में ज्ञान की अविरल धारा प्रवाहित कर रही है । समारोह के संबोधित करते हुए बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 67 वें वार्षिकोत्सव समारोह पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कही। मौके पर एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ द्वारा पुस्तकालय परिसर में घूम-घूम कर दुर्लभ पांडुलिपियों सहित अन्य पुस्तकों का अध्ययन किया गया। पुस्तकालय की व्यवस्था से वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुले मंच से हफ्ते में एक दिन पुस्तकालय आकर बच्चे को प्रोत्साहित करने की बात कह दी। इससे पूर्व पुस्तकालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। एमएलसी प्रतिनिधि नवल जयपुरिया ने कहा कि पुस्तकालय समाज का एक धरोहर है। इसके विकास के लिए हम सबको बिना किसी राजनीतिक मतभेद के आगे आना चाहिए। उन्होंने पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए अगले कुछ महीनों में एमएलसी सर्वेश कुमार द्वारा 15 लाख की राशि अनुशंसा करने का आश्वासन दिया। आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा ने पुस्तकालय के इतिहास को वर्णित करते हुए कहा कि सन 1956 बना यह पुस्तकालय कई ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोए है। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह द्वारा प्रदत्त रेडियों इस बात की निशानी है।यहां के लोग इस पुस्तकालय से अध्ययन कर सिविल सर्विसेज सहित अन्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो विभिन्न क्षेत्रों में बखरी का नाम रोशन कर रहे हैं। सचिव पवन कुमार सुमन ने कहा कि पुस्तकालय के 67 वें स्थापना दिवस के मौके पर बीते 16 जुलाई से आयोजित सामान्य ज्ञान , क्विज, चित्रांकन, मेहंदी बैलून, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं कार्यक्रम में अनुमंडल के 60 से अधिक शिक्षण संस्थानो के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे इस वर्ष बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कृति कुंजल और मानसून मौसम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के संस्थापक सदस्य बैद्यनाथ केसरी ने की। जबकि संचालन सचिव प्रिंस सिंह परमार व मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर संरक्षण समिति संयोजक आनंद चंद्र झा, रामचंद्र केसरी, राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति, पूर्व अध्यक्ष जयदेव सान्याल, सिद्धेश आर्य, सीताराम केसरी, उपाध्यक्ष जयशंकर जयसवाल,प्रतिनिधि संतोष गुड्डू, निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी, द्रवेश्वर सहनी, पूर्व मुखिया तुफैल खान, वार्ड पार्षद चंदन चौरसिया हीराराम, अनुभव आनंद, अनुराग केसरी, दिलखुश कुमार,कुंदन केसरी,सचिन कुमार,अंकित सिंह, छोटू केसरी, सुमित केसरी आदि मौजूद थे।
बाइट:- सन्नी कुमार सौरभ अनुमंडल पदाधिकारी बखरी




