बेगूसराय- बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की ये है इनसाइड स्टोरी!

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी

बेगूसराय में 24 जून से लापता 10 वर्षीय बच्ची की शव पड़ोसी के घर के अंदर जमीन खोदकर पुलिस ने बरामद किया इलाके में तनावपूर्ण

बेगूसराय में सोमवार से लापता 10 साल की बच्ची का शव पड़ोसी के घर से पुलिस ने बरामद किया है। आरोप है कि पड़ोसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर घर के बेसमेंट में जमीन में दबा दिया था जहां से पुलिस ने देर रात बरामद किया है। पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोप है कि 24 जुलाई की सुबह 10 साल की बच्ची अपने पड़ोसी गुड्डू सिंह के घर मेहंदी तोड़ने गई थी जिसके बाद से वह लापता हो गई। परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत बछवारा थाना में की लेकिन पुलिस ने गुड्डू सिंह के दो नोकर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर छोड़ दिया। बाद में परिजनों की शिकायत फिर पुलिस एक्शन में आई और नौकर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और गुड्डू सिंह के घर के बेसमेंट में जमीन खोदकर बच्ची का शव बरामद किया है। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी गुड्डू सिंह के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर उसके घर में आग लगा दी ।इस दौरान घर में लगे चार पहिया वाहन बाईक और घर के फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया गया और घर में भी तोड़फोड़ की गई हालांकि आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं दूसरी और एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है घटना में शामिल घर के मालिक गुड्डू सिंह समेत छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी। हालांकि दुष्कर्म की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
बाईट- योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment