रिपोर्ट – संतोष तिवारी
ब्रेकिंग : – बिहार /मुज़फ़्फ़रपुर
पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश में मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कांटी के सदातपुर दूबे टोला में छापा मारकर आरोपित अर्पण दूबे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। आधार कार्ड में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी, उसका एप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। अहमदाबाद साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई।
कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि अर्पण ने यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से पीएम और योगी के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत कई अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। गुजरात पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर
निकाला । मंगलवार को यहां पहुंची
अहमदाबाद पुलिस की टीम ने कांटी पुलिस के साथ दोपहर बाद दूबे टोला स्थित घर की घेराबंदी कर अर्पण को गिरफ्तार कर लिया। अर्पण के अलावा पुलिस ने उसके बड़े भाई का मोबाइल जब्त कर लिया है




