रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा
वोट की खातिर नेताजी उतरे हल जो जोतने संभावित उम्मीदवारी के दावे दारी को लेकर किसान को हाल चाल के नाम पर दिखावा शुरू
जी हैं लोक सभा चुनाव में तो अभी है सात से आठ महीना लेकिन को कभी खेती में जूझते किसानों का हाल चाल तक लेने नही पहुंचा वह आज किसानों के साथ हल बैल के साथ घूमकर कर रहे दिखावा बात कर रहे राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव की जो पूर्व मंत्री तथा दुष्कर्म के आरोपी बेऊर जेल में बंद राजवलभ यादव के छोटे भाई है

यह लोकतंत्र के महापर्व में अपनी किस्मत आजमाने की फिराक में है जिसको लेकर हल बैल के साथ ही नही खेत में पैजामा कुर्ता पहने धान की रोपनी करते भी फोटो खींचने में पीछे नहीं हो रहे है ताकि जनता के बीच अपनी चेहरा चमक सके ऐसे जिले के स्थानीय मुद्दा जोरो से चल रही है जिसके भाजपा से तीन बार विधान सभा चुनाव में बाजी मारे पूर्व विधायक अनिल सिंह अपने दावे मजबूती से रखे हुए है वही कांग्रेस से शिक्षाविद् अनुज कुमार में अपनी दावे मजबूती रखे है सभी अपने अपने तरीके से जनता को प्रभावित करने में लगे है कोई संपर्क अभियान चलाकर तो कोई हल जोतकर अपना पहचान बनाने में जुटे है लेकिन अब देखना है पार्टी किसी नवाजता है

ऐसे वर्तमान में नवादा के ससद बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह है उनका अभी तय नहीं हुआ किस दल से अपना जोर आजमाइश करेगे




