दानापुर के नए मंडल रेल प्रबंधक जे एन चौधरी ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरिक्षण!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा!

दानापुर के मंडल प्रबंधक का पदभार ग्रहण करते ही नये डीआरएम जे एन चौधरी एक्शन मोड में आ गए हैं।आज रविवार को भी नये डीआरएम जे एन चौधरी मंडल के स्टेशनों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।पटना से स्पेशल कोच से सबसे पहले फतुहा पहुंचे श्री चौधरी ने लाव लश्कर के साथ यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया।तत्पश्चात बख्तियारपुर,बाढ़ और मोकामा रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया।मोकामा में पेयजल,वाहन स्टैंड,प्लेट फार्म और हथिदह में निर्माणाधीन रेल ब्रिज का भी जे एन चौधरी ने अवलोकन किया।मोकामा रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था से डीआरएम काफी खुश नजर आये।डीआरएम के साथ विभागीय अधिकारियों की पूरी फौज भी मौजूद रही।मोकामा के बाद मंडल के पूर्वी स्टेशनों का अवलोकन करने रवाना हो गए।मोकामा स्टेशन पर प्रबंधक कुमार उमेश शंकर,आर पी एफ प्रभारी हरिकेश मीना समेत सभी अधिकारियों ने नये डीआरएम का स्वागत किया ।

बाइट-जेएन चौधरी,डीआरएम।

Join us on:

Leave a Comment