कोई भी क़ानून तोड़ेगा तो उसपर कारवाई होगी ही,तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं- ललन सिंह!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का तल्ख़ बयान

कल हुए लाठीचार्ज पर कहा

कोई प्लान नही था सरकार का

अनावशक तूल दे रही है बिजेपी पार्टी

जहानाबाद के मामले को जोर कर प्रचारित कर रही जो कि है जो सही नही है

हमारी संवेदना विजय सिंह के साथ है।

विजय सिंह वहा पहुच नही पाए और ये उनके साथ के व्यक्ति ने भी साफ कहा कि हम वहां पहुच नही पाए।

बिजेपी अनावश्यक तूल दे रही है

गोदी मीडिया बड़का झूठ पार्टी के साथ मिलकर ये सब चला रहा है।

विजय सिंह वहां थे ये गोदी मीडिया साबित करे तो हम जाने

शरीर पर कोई चोट का निशान नही है।ये भी साबित हुआ है।

जहा लाठीचार्ज का सवाल है कई वीडियो में वेरेकेटिंग तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ

मिर्ची का पाउडर फेकियेगा कानून को तोरियेगा तो कानून काम करेगा

मणिपुर में क्यों नही बोल रहे है।कितनी हत्या हुई है।

जनता सब जानती है।उनको भरोसा है।

जनता का समर्थन नही था बिजेपी को

ईडी पर कोर्ट का फैसला पूरे देश ने देखा

तेजस्वी को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नही है।

चार्जसीट प्रसाशनिक काम है

2022 को महागठबदन बन गया तो चार्जसीट शुरू हो गया।करते रहे चार्जसीट

महाराष्ट्र में जिनको गलत कह रहे रहे उनके साथ सरकार बना रहे है।।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें