पंकज कुमार जहानाबाद ।
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जिला पदाधिकारी आवास से
‘‘प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ का शुभारंभ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले में ‘‘प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ को सफल बनाने के लिए प्रखंडवार कुल सात वाहनों को जागरूकता रथ के रूप में रवाना किया जा रहा है। यह वाहन सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में आज से 31 जुलाई, 2023 तक परिचालित रहेंगे तथा इसके माध्यम से “प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ के तहत् बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील किया कि वे ‘‘प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ के तहत् अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन करायें तथा अपने बच्चों का भविष्य सवारें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने बताया कि ‘‘प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ के तहत् जिले के कक्षा 08वीं उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन 09वीं में नजदीकी माध्यमिक विद्यालयों किया जाएगा। इस दौरान 06 से 18 आयुवर्ग के सभी विद्यालयों से बाहर के बच्चों का नामांकन उम्र सापेक्ष कक्षा में कराया जाऐगा। प्रत्येक मंगलवार को माध्यमिक विद्यालय द्वारा छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी आयोजित किया जाएगा। ‘‘प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान’’ 10 जुलाई से पूरे बिहार में शुभारंभ किया गया है जो दिनांक 31 जुलाई, 2023 तक चलाया जाएगा। इस अभियान में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन एवं इस अवधि में नामांकन लेने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा।
उक्त जागरूकता रथों को प्रखंडों के लिए रवाना करने के अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान आनंद कुमार, संभाग प्रभारी अनुज कुमार, कार्यक्रम सहायक मो0 मोजफ्फर हसन, कार्यालय सहायक अली वरासत खाँ, सभी प्रखंडों के के.आर.पी. एवं अन्य पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।




