महागठबंधन में सबकुछज ठीक, लोग फालतू कयास लगा रहे – विजय चौधरी

SHARE:

रिपोर्ट:— अमित कुमार

—महागठबंधन की बैठक के बाद जदयू कोटे से बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बैठक बहुत सकरात्मक रहा । मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों के बातों को सुना और महागठबंधन के नेताओं को सभी समस्याओं के समाधान के लिए बात कर सुलझाने का निर्देश दिया ।

वही विपक्ष के द्वारा तेजस्वी यादव के इस्तीफे की माँग पर विजय चौधरी ने कहा कि जबतक न्यायालय किसी को दोषी नहीं करार देता तबतक किसी को दोषी कैसे मान लेंगे । वही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि महारष्ट्र में कुछ दिन पहले भी इस्तीफे की माँग कर रहे थे । लेकिन भाजपा के साथ जाते ही उनका दोष खत्म हो गया ।

वहीं राजगीर मलमास मेले के उद्घटान पोस्टर में तेजस्वी के फोटो और नाम नहीं रहने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि आपलोग पोस्टर देखने राजगीर चले गए लेकिन आज सत्र में मुख्यमंत्री जी और तेजस्वी जी साथ आए वो आपलोगों को नहीं दिखा । महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक है ।

बाईट:—विजय चौधरी, वित्त मंत्री , बिहार

Join us on:

Leave a Comment