रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर बिहार
अपराधी ग्रिफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट की योजना बनाते पाँच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…हथियार और कारतूस बरामद
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालुछपरा बाजार से शनिवार को Sbi शाखा के पास से लूट की योजना बनाते पारु पुलिस ने छापेमारी कर दो लोडेड देशी कट्टा , दो बाइक ,चार मोबाइल के साथ पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है । वही तीन अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । पुलिस को सूचना मिली कि लालु छपरा बाजार पर तीन बाइक से आठ अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के लिए हुए बैठे हुए हैं । सूचना मिलते पुलिस दलबल के साथ पहुँची की पुलिस की गाड़ी को देखते सभी अपराधी भागने लगे । वही खदेड़ कर पाँच अपराधी को पकड़ा गया जबकी तीन अपराधी भागने मे सफल रहा वही भागने वाले अपराधी मनिकपुर के अमित कुमार तथा पारु थाने के मलाही गांव के अनुज कुमार और लालुछपरा गांव के कसवा टोला के रौशन पांडेय है ।पुलिस पकड़े अपराधियों के पास एक बुलेट बाइक एक अपाचे बाइक दो लोडेड देसी कट्टा चार मोबाइल बरामद किया है ।
बाइट-कुमार चंदन,एसडीपीओ




