प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में यातायात का पालन नहीं करने वाले चालकों के साथ अनोखा जागरूकता अभियान चलाया गया नियम के विरोध वाहन चलाने वाले और बीच सड़क पर गाड़ी लगाने वाले ईयरफोन ब्लूटूथ लगाकर चलने वाले लोगों को आरती उतार और गुलाब फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध माया कौशल्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने किया सङक सुरक्षा यात्रा निकाला कर NH 31 के बलिदानी दुर्गा स्थान के पास कार्यकर्ता एकजुट हो कर वहां से यात्रा निकाली कर ट्राफिक चौक होते हुए बस स्टैंड पावर हाउस चौक गई।फिर पावर हाउस चौक रेलवे स्टेशन ट्राफिक चौक होते हुए अम्बेदकर चौक गया। सङक सुरक्षा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के पास सङक पर गाङी लगाकर यात्री चढ़ा रहे वाहन चालकों का कार्यकर्त्ताओं ने आरती उतारने और गुलाब फूल देने का काम किया और उन्हें ये बताया गया कि आपके द्वारा सङक पर गाङी लगाने से आमलोगों का जीवन कितना खतरा से भरा है लोग बेवजह जाम की वजह से कितना परेशान रहते हैं।
वहीं मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही यात्रा के दौरान ईयर फोन,ब्लू टूथ, मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने की भी बात बताई और पान गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन नहीं करने का अनुरोध किया गया। युवाओं ने राहगीरों और फुटपाथ दुकानदारों से बेवजह बेतरतीब ढंग से सङक पर गाङी,दुकान नहीं लगाने की अपील की। संस्था के सचिव रौशन कुमार ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की और कहा हम सुधरेंगे जग सुधरेगा के सिद्धांत पर हम काम करेंगे तो हम सभी बेगूसराय वासी सही और सुरक्षित यात्रा कर पायेंगे।*
यात्रा के दौरान यात्रा का देखरेख वरीष्ठ शिक्षक रजनीकांत, के निर्देश किया ।इस मौके पर रश्मि, सत्यम,अमृत,दौलत,दीपक,हर्ष, राहुल,प्रवीण,ऋषभ, सिद्धार्थ एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।




