रिपोर्ट – अमित कुमार
आज बिहार प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ChiragPaswan से मुलाकात की। जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को लेकर बयान दिया है कहाँ
चिराग पासवान का घर हमारा पुराना घर है यहां हमारा पुराना संबंध है और सदा रहेगाजब हमारी मुलाकात होती है तो अच्छी बात होती है आज भी हुई है
भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है
चिराग से हमारी बात कभी विग्री नहीं थी कि बनने को लेकर बात उठ रही है
वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन प्रधानमंत्री के कार्य से घबरा चुकी है महागठबंधन में घबराहट के कारण आपसी टकराव हो रहा है
विपक्षी नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं देश की जनता प्रधानमंत्री के लिए एकजुट हो चुकी है वही
लालू यादव की चुनौती के बाद नित्यानंद राय ने तंज कसा है लोकतंत्र में जनता की शक्ति होती है भ्रष्टाचारी अपराधीकरण को बढ़ावा देने वाले को जनता पसंद नहीं करती है विपक्षी दल सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए एकजुट है जनता के लिए कोई एकजुटता नहीं है
वही तेजस्वी प्रसाद के चार्जसीट पर नित्यानंद राय ने अपनी बात रखी है
तेजस्वी पर जो चार्जशीट है उसमें कोई दो राय नहीं है भ्रष्टाचार अपराध करने वालों पर कानून अगर कार्रवाई कर रही है तो उसमें गलत क्या है बिहार में जंगलराज का माहौल बना हुआ हैबिहार में अपराधिक घटना काफी बढ़ चुकी है
5000 से अधिक अपराधिक घटना 10 महीने की सरकार में हो चुकी है
बिहार में सुशासन की बात हो रही है यह सुशासन का राज है नीतीश जी तेजस्वी को लेकर जो भी सोचे बिहार की जनता ने उनके बारे में सोच लिया है सत्ता में फिर से नीतीश कुमार को से सत्ता नहीं लाना है जनता यह मना कर वोट करेगी तेजस्वी प्रसाद यादव की नाकामियों के कारण उन्हें खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए राजनीति से अलग हो




