कंपनी में कार्यरत कर्मी ने ही ऑन ड्यूटी कर्मी को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम,लूट के सामान सहित पांच गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा

कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत कर्मी ही ड्यूटी पर तैनात कर्मी को बंधक बनाकर गोदाम में लूट की दिया अंजाम लूटी गई बिजली की तार सहित पांच गिरफ्तार
वियो/बिजली कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत कर्मी ही गोदाम लूट कांड का अंजाम दिया था लूट की करीब तीन टन बिजली की तार एक बाइक एक मैजिक वाहन सहित पांच आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया है बताया जाता है कि पिछले माह 8 जून की मध्य रात्रि को थाली थाना क्षेत्र के जतसारी गांव स्थित एक बिजली कंस्ट्रक्शन कंपनी की गोदाम में करीब 10=11 की संख्या में आए अपराधियो ने गोदाम की गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तथा ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मी को बंधक बनाकर साथ में लाए अपराधियो ने पिकअप तथा मैगजीन पर करीब चार टन बिजली की तार सहित कई अन्य बिजली की समान की लूट कर फरार हो गया था बताते चले की मंझवे गोविंदपुर पथ पर एसएच की काम चल रही है जिसको लेकर बिजली की पुल सिफ्टिंग के लिए पटना की इंफ्रामैटिक्स कंस्ट्रक्शन इंडिया कंपनी काम कर रही है जिसका गोदाम में बिजली की तार सहित कई समान रखा हुआ है घटना के सुबह यानि नौ जून 2023 को थाली थाना में लिखित आवेदन पर लूट की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी ऐसे लूट कांड पर एसपी गंभीर होते हुए रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार तथा एसएचओ सुभाष कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर करवाई शुरू कर दी गई है एसपी अंब्रेश राहुल ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में बताया है कि विभिन्न तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से कंस्ट्रक्शन कंपनी लूट में शामिल पांच अपराधी की गिरप्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र से लूट की करीब तीन टन बिजली की तार कंडक्टर सहित एक मैजिक वाहन बाइक जब्त की गई है सभी गिरफ्तार अपराधी एक ही गांव की है गिरप्तार अपराधी की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र खनपुरा का है इस लूट कांड में शामिल अभी अपराधी एक ही गांव की है शेष आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी रखे हुए है एसपी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी लूट कांड में शामिल गिरप्तार अपराधी इसी कंपनी में विभिन्न पद पर कार्यरत था इन लोगो को पता था कि कुछ समान की चोरी बाद कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा तब इन लोगो अपने गांव में जाकर एक लूट की योजना बनाया था एक दिन पहले भी प्रयास किया था लेकिन गोदाम में मजदूर अधिक रहने के कारण सफल नहीं हो सका उसके बाद दूसरी दिन लूट की वारदात दिया हैं
बाइट/अंब्रेश राहुल/एसपी नवादा
A/F अब सवाल है कि दो बड़ी लूट की घटना में नालंदा जिले से चलकर ही नवादा जिले विभिन्न इलाके में लूट की अंजाम अपराधी ने दिया है जिसकी खुलासा पुलिस ने किया है

Join us on:

Leave a Comment