रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा
नेशनल हाइवे पर चावल लदे वाहन की लूट का पुलिस ने किया खुलासा एक पिस्टल दो मैगजीन गोली सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
चंदे इकठ्ठा कर लूट सहित अन्य अपराध के लिए खरीदा था पिस्टल अपराध की अंजाम की पहले पुलिस की हत्थे चढ़ गया
वियो/एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र पहड़िया मोड़ पर चावल लदे पिकअप वैन की ड्राइवर की बंधक बनाकर लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है लूट कांड में प्रयोग की ऑल्टो कार पिस्टल मैगजीन कारतूस चोरी की बाइक तथा लूट की राशि के साथ पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 20 पहड़िया मोड़ के पास पिछले तीन जुलाई को हथियार बंद अपराधियो ने चावल लदे पिकअप ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की अंजाम दिया था बंधक ड्राइवर को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ देने के बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दिया था पुलिस त्वरित करवाई करते हुए लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी अंब्रेश राहुल के निर्देश पर सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद तथा पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष एवम अवर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार राव सहित एक एसआईटी टीम गठित कर करवाई शुरू कर दी गई थी जिसमे जीपीएस के सहारे पिकअप को घटना के दिन ही नालंदा जिले के छबीलापुर से बरामद कर ली गई थी तकनीकी अनुसंधान में कई अपराधी की पहचान कर ली गई थी लेकिन संयोग कहे कि दूसरी घटना 7जुलाई के देने के फिराक पहडिया मोड़ पर इकठ्ठा हुए अपराधियो को पुलिस गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया जो एक लाल रंग की ऑल्टो कार में सवार था जांच की क्रम में एक पिस्टल दो मैगजीन चार जिंदा कारतूस तीन मोबाइल सहित लूट की करीब दस हजार रुपए बरामद की गई है गिरप्तार अपराधी की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी दिलीप राम बिट्टू कुमार गोलू कुमार कौशल कुमार तथा गिरियक बिगहा निवासी बाल्मिकी यादव के रूप में हुआ है इनकी निशानदेही पर पिकअप ड्राइवर की मोबाइल तथा दो चोरी की बाइक भी जब्त की गई है पुलिस कार्यालय में एसपी अंब्रेश राहुल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि लूट की योजना की पहले ही पुलिस हथियार के सात पांच अपराधी को गिरप्तार कर ली है इसके पहले उसी मोड़ पर लूट की घटना की अंजाम इन्ही अपराधियो के द्वारा दिया गया था जो पूछताछ में अपनी संलिप्त स्वीकार भी किया है गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लाल रंग की ऑल्टो कार एक पिस्टल दो मैगजीन चार चंदा कारतूस भी बरामद की किया गया है जिसकी आर्म्स ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अर्क अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है पूछताछ में गिरप्तार अपराधी ने बताया कि लूट सहित अन्य अपराध की अंजाम के लिए चंदे से करीब 35 हजार में पिस्टल खरीदा था लेकिन घटना की वारदात के पहले पुलिस इन पांचों को धर दबोचा है इन अपराधियो को लूट कांड की मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
बाइट/अंब्रेश राहुल , एसपी नवादा




