मछली पालने के सवाल को लेकर गिट्टी- बालू व्यवसायी को गोली मार कर किया जख्मी!

SHARE:

रिपोर्ट:अनमोल कुमार

पटना। पटना सिटी अवस्थित चौक थाना क्षेत्र के कंगना घाट मदरसा के समीप गिट्टी बालू का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और फरार हो गएl
सूत्रों के अनुसार घायल व्यापारी को आनन-फानन में निजी अस्पताल चिकित्सा हेतु ले जाया गया है। गोली व्यापारी के बाहों में लगी है l गिट्टी वालों के दुकान के पास उसने बने तालाब में मछली पाल रखा था घटना के पीछे दुश्मनी कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है l घायल व्यापारी का नाम धर्मेंद्र यादव बताया गया है l

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें