श्रीराम और जानकी जी की दुलर्भ मूर्तियों को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा!

SHARE:

रिपोर्ट: जफीरूल हक

48 घंटे के अंदर दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करे जिला प्रशासन,अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे:बजरंग दल

बेतिया। नगर के बसवरिया स्थित जगदम्बा नगर रामजानकी मठ में
अहले सुबह श्री राम और जानकी जी की दुर्लभ मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया,जिससे पूरे बसवरिया में ये खबर आग की तरह फैल गई।

जैसे ही विहिप बजरंग दल के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार एवं जिलामंत्री रमण गुप्ता को इसकी जानकारी मिली वो तुरन्त अपने कार्यकर्ताओं संग घटनास्थल पर पहुँचे और खंडित मूर्तियों को देखकर रोष प्रकट किया ।

विहिप जिलामंत्री रमण गुप्ता ने मंदिर के पुजारी एवं मंदिर समिति सदस्यों तथा स्थानीय लोगो से पूछताछ करने के बाद बताया कि
पुजारी जी के अनुसार वो सुबह 5 बजे मंदिर प्रांगण की साफ सफाई कर नित्यकर्म से निवृत्त होने गए वापस आकर देखा तो मंदिर का फ़ाटक खोल राम-जानकी की मूर्तियों को तोड़कर फर्श पर बिखेर दिया गया है।
देखने से ऐसा प्रतीत होता है की इन मूर्तियों को किसी हथौड़े या मजबूत चीजों से मारकर तोड़ा गया है ना कि अनजाने में,
जो किसी व्यक्ति द्वारा जबर्दस्ती किया गया है ।
स्थानीय लोगों ने बताया
इस मंदिर के आस पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है तथा मंदिर के आस पास अवैध कब्जा कर के भारी संख्या में संदिग्ध लोग रहते हैं, जो नशे के कारोबार से जुड़े है तथा देर रात तक मंदिर एवं आसपास बिना मतलब चहलकदमी करते हैं ।
विहिप के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय को बुलाने पर अड़े रहे। तत्पश्चात सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डे आए और स्थिति का आकलन किया ।
बजरंग दल जिला संयोजक ने मंदिर समिति के सदस्य राजा कुमार के साथ आवेदन की कॉपी सौंपते हुए 48 घण्टे में आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी एवं मन्दिर की विधि व्यवस्था से सम्बंधित कुछ मांगे रखीं, जो निम्न है :-

१. आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो

२.मन्दिर की चारों तरफ़ से चारदीवारी (बाउंड्री) कराई जाए

३. मंदिर में अवैध लोगो एवम नशेड़ियों का आना वर्जित किया जाए
४. पूरे परिसर एवं आस पास cctv कैमरे लगाए जाएं

५.जिला प्रशासन द्वारा इस एरिया में पुलिस गश्ती रात-दिन बढाई जाए !

सूत्रों की माने तो पूर्व में भी इस मन्दिर के सौंदर्यीकरण को लेकर बवाल हुआ है। कभी छठ घाट को लेकर,कभी बक़री और मुर्गा मुर्गियों के मंदिर में घुसकर गंदगी फैलाने को लेकर हमेशा विवाद की स्थिति उतपन्न होती है ।

रमण गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि
लगभग पूरे ज़िले में मंदिर मठों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने का खेल चरम पर है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है !

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें