पूर्व के विवाद को लेकर अधेड़ की गला दबा कर दी हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा। देर रात मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरामा पंचायत में पूर्व के विवाद में अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गयी।घटना के सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि 15 दिन पूर्व में मतलु पासवान के पुत्र का खाड़े विगहा गांव के रंजीत चौधरी से खाने पीने को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद रंजीत चौधरी ने मतलु पासवान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।हालांकि इस धमकी के बाद यह मामला शांत पड़ गया था लेकिन यह विवाद रंजीत चौधरी के जेहन में लगातार बदले की भाव पैदा कर रहा था। इसी बदले के भाव से धमकी के 14 वे दिन ही रंजीत चौधरी ने मतलु पासवान को खाने पीने के बहाने अपने घर पर बुलाया और सभी ने एक साथ शराब पिया।शराब पीने के बाद रंजीत चौधरी व उसके सहयोगियों ने मिलकर मतलु पासवान के नाभी पर चढ़कर उसे अधमरा किया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर उसके शव को गांव के ही बगल में फेंक दिया।शव को देखते ही हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी।फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें