प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि के खिलाफ पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे बैनर के साथ जुलूस लेकर शहर के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है जिससे जनता त्रस्त है लेकिन सरकार इस पर रोक नहीं लगा रही है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार कम हो रही है इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि केंद्र सरकार कर रही है इसके साथ ही रसोई गैस में भी वृद्धि की गई। और सब्सिडी में लगातार कटौती की गई है। जनता लगातार महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन सरकार महंगाई कम करने के बदले लगातार महंगाई को बढ़ा रही है। जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।