देखते ही देखते बह गया चचरी पूल, कई गांवों का संपर्क टूटा !

SHARE:

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट :

ग्रामीणों का आवागमन हुआ ठप, लोगों की बढ़ी परेशानी !

दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान इलाका यूं तो साल के आधे समय पानी से घिरा होता है, लेकिन इस बार समय से पहले ही नदी की जलधारा बढ़ने से लोगो की परेशानियां बढ़ती जा रही है । ताजा मामला कुशेश्वरस्थान के सलमगढ़ और केवटगामा के बीच बना चचरी का पुल का है, जो कमला बलान नदी की उपधारा पर बना था। यह चचरी का पुल देखते ही देखते लोगो के आंखों के सामने जल समाधि ले लिया और ग्रामीण बेबस और लाचार देखते रह गए। इस चचरी के पुल के ध्वस्त होने के कारण कई गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है । ऐसे में इस इलाके में रह रहे ग्रामीणों की समस्या बाढ़ आने से पहले ही बढ़ गई है ।

बताया जाता है कि नदी के जल धारा में वृद्धि होने के कारण पुल के नीचे जलकुंभी का अंबार लग गया जिससे पानी का बहाव रुक गया और पुल पर धीरे धीरे पानी का दबाब बढ़ने लगा और आखिरकार चचरी पुल नदी की घारा में समा गया ।

ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि यह चचरी का पुल ही ग्रामीणों के लिए एक मात्र लाइफ लाइन था ऐसे में राज केवटगामा का यह चचरी पुल नदी में बह जाने के कारण अब कई गांव के लोगो की समस्या बढ़ गई लोगो का आवागमन प्रभवित हो गया है अब लोग कैसे गांव से बाहर निकल अपनी जरूरत की चीज़ों का जुगाड़ करेंगे यह समस्या है । दूसरे ग्रामीण बताते है कि श्रमदान से ग्रामीणों द्वारा बनाया यह चचरी पुल के नदी में बह जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें