Search
Close this search box.

दादी पोती का आशियाना बना शौचालय वाली खबर मीडिया जगत में आते ही तूल पकड़ने लगा राजनीति शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

जाप नेता ने खाने पीने के सामान सहित आर्थिक मदद देते हुए बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाने की कही बात!

नालंदा। करायपरशुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के दिरीपर पर गांव वार्ड नंबर 3 में दादी पोती का शौचालय में रहने की बात मीडिया जगत में आते ही अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। मीडिया जगत में खबर आते ही हिलसा विधानसभा के जदयू विधायक प्रेम मुखिया गहरी नींद से जागे और शुक्रवार के दिन वृद्ध महिला और उसकी पोती से मुलाकात करने दिरीपर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्ध महिला और उसकी पोती से मुलाकात कर हर संभव सहायता देने का सिर्फ भरोसा दिया। इतना ही नहीं जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर भी दल बल के साथ दिरीपर गांव पहुंचे। जहां उनके द्वारा खाने-पीने का कच्चा सामान दस हजार रुपये की आर्थिक मदद और उनकी पोती कीपढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दिया। वही इस दौरान जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में नालंदा में दादी अपनी पोती के साथ शौचालय में रहने को मजबूर है। जो काफी निंदनीय है।इससे यही प्रतीत होता है कि इनकी दयनीय हालत पर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और ना ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम उठाया गया। सिर्फ 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल और वृद्धा पेंशन से दादी पोती का गुजारा नहीं हो सकता है। इस लाचार परिवार को अभी तक इंदिरा आवास का लाभ क्यों नहीं दिया गया। यहीं पर आकर सरकार के सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।जब यह बात मीडिया में आग की तरह फैल गई और आनन-फानन में एक चिट्ठी जारी की गई है,जिसमें प्रशासन के तरफ से यह दलील दी जा रही है की वृद्ध महिला शौचालय में न रहकर बगल के झोपड़ी में रहती है। जबकि पूरा गांव एक स्वर में यही कर रहा है वृद्ध महिला और पोती शौचालय को ही आशियाना बना कर पिछले कई दिनों से इसके अंदर रह रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें