आरा पटना बक्सर फोरलेन पर स्थित कायनगर बाजार के मजार को हटाया

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

  आरा पटना बक्सर फोरलेन पर स्थित कायनगर बाजार पर स्थापित मजार को आज जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानांतरित करने का काम किया,आज आरा पटना बक्सर फोरलेन सड़क के बीचो बीच स्थित कायम नगर में मजार को पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बाद स्थानांतरित करने का काम जिला प्रशासन ने किया, मजार हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिले के कई वरीय पदाधिकारियों को कायमनगर में तैनात किया था ,ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे,इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ने अपने देखरेख में मजार को कायम नगर गांव में स्थानांतरित किया,आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा ,यह मजार आखिरकार पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बाद स्थानांतरित कर दिया गया,मजार हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने जे सी बी का सहारा लिया और दंडाधिकारियों के देख रेख में मज़ार को हटाया।

Join us on:

Leave a Comment