मानवता हुआ शर्मसार , नाले में मिला नवजात शिशु का शव!

SHARE:

समीर कुमार झा की रिपोर्ट:

शिवहर । कहते है हर बच्चा अपने माता पिता के कलेजे का टुकड़ा होता है। उसकी गोद में रह कर हर बच्चा अपने आप को महफूज समझता है। लेकिन शिवहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । नाला सफाई करने के दौरान नवजात शिशु का शव कर्मियों को मिला। बताया जाता है कि यह हाल में फेंक गया है,जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। मामला शिवहर नगर के बालिका उच्च विद्यालय के समीप का है। नाले में नवजात का शव मिलना मानवता को शर्मसार कर देने वाला है। दरसल बालिका उच्च विद्यालय के समीप नाला की सफाई की जा रही थी इस दौरान सफ़ाई कर्मी के फवारे में नवजात शिशु का शव फस गया।उसे बाहर निकाला गया। वह मृत था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें