सुजीत कुमार संग रुपेश की रिपोर्ट:
लखीसराय । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन में लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त अनील कुमार,सदर अनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीपल और आम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की।कुल मिलाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 400 पेड़ लगाए गए।उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि विश्व को प्रदूषण मुक्त करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।हर जगह हरियाली ही हरियाली हो वातावरण स्वच्छ हो उसी उद्देश्य के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है और आज के इस दूषित तथा कोरोना जैसे माहमारी के दौरान वृक्षारोपण नितांत आवश्यक है।