प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
रिफाइनरी की गृह पत्रिका वातायान के विशेष अंक का भी किया गया विमोचन!
बेगूसराय :- बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की ली प्रतिज्ञा। इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निर्देशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र का पुनरुत्थान, मानवता और जैव-विविधता के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है।
कोरोना के दूसरी लहर से उबरते हुए विश्व पर्यावरण दिवस एक अवसर के रूप में आया, जो पृथ्वी के प्रति व्यापक स्तर की जागरूकता और प्रतिबद्धता पैदा करता है। बरौनी रिफाइनरी ने भी “पारिस्थितिक तंत्र के पुनरुत्थान” को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह की गतिविधियों के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। 5 जून 2021 को सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों को पर्यावरण प्रतिज्ञा दिलाई। सुश्री मिस्त्री ने सभी कर्मचारियों को प्रकृति के प्रति हमारी मजबूत और अटूट प्रतिबद्धता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “कोविड-19 महामारी ने पूरी मानवजाति को सचेत होने के संकेत दिए है। हमारा अस्तित्व प्रकृति की वजह से है और हमें अपने आप को बचाने के लिए प्रकृति की आवश्यकता है। कई वर्षों से कार्बन उत्सर्जन और प्लास्टिक के बढ़े हुए उपयोग के कारण पारिस्थितिक तंत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। पर इंडियनऑयल एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास हेतु विशेष कदम उठा रहा है। जिनमें कार्बन फूट प्रिंट को कम करना, हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बल देना और हाइड्रोजन एनर्जि में विशेष रूप से निवेश करना शामिल हैं। बरौनी रिफ़ाइनरी भी कॉर्पोरेट के विज़न और मिशन की दिशा में कार्यरत है। आइए हम सभी पारिस्थितिक तंत्र के पुनरुत्थान की दिशा में पूरी निष्ठा के साथ काम करें। यह केवल हमारे कॉर्पोरेशन ही नहीं बल्कि पूरी मानवजाति और जैव-विविधता के अस्तित्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है। श्री आर के झा मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) ने अध्यक्ष, इंडियनऑयल के संदेश को साझा किया गया। इस अवसर पर बरौनी रिफ़ाइनरी की गृह पत्रिका वातायान के विशेष अंक का विमोचन भी किया गया, जिसमें बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास हेतु किए जा रहे
कार्यों पर कवरेज है।
इस अवसर पर ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधि माजूद थे।अन्य कर्मचारी लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे। सभी उपस्थित अधिकारियों ने इस अवसर पर टाउनशिप में वृक्षारोपण भी किया।
इससे पहले सप्ताह के दौरान, सभी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, परिजनों के लिए स्लोगन और टाउनशिप के बच्चों के लिए चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने पिछले वर्ष लगभग एक हजार से अधिक वृक्ष लगाए है। वर्षा जल संचयन हेतु 21 प्रणाली रिफ़ाइनरी एवं टाउनशिप में लगाए गए हैं। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में 100% वर्षा जल संचयन लागू किया है। कार्बन फूट प्रिंट को कम करने के लिए 2.4 एमडबल्यूपी क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया गया है।जिससे प्रति वर्ष 28 लाख हरित ऊर्जा उत्पन्न होता है और 2454 टन कार्बन उत्सर्जन कम होता है। ईटीपी/बीटीपी आधुनिकीकरण परियोजना के जरिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा दिया गया एमआईएनएएस मानक अनुपालन किया जाता है। इसके अलावा, रिफाइनरी के अंदर अपशिष्ट जल का उपचार कर 100% पुन: उपयोग किया जाता है। खतरनाक कचरे के निपटान के लिए ऑयल स्लज से ऑयल रिकवरी के लिए यंत्रीकृत स्किड प्रोसेस, अवशिष्ट ऑयल स्लज के लिए जैव उपचार और प्रयुक्त उत्प्रेरक की को-प्रोसेसिंग सीमेंट उद्योग में किया जा रहा है। अपने पर्यावरण पदचिह्न को कमकरने के लिए बरौनी रिफ़ाइनरी ने कागज की रीसाइक्लिंग भी शुरू किया है । बरौनी रिफ़ाइनरी का हर एक कदम पर्यावरण के संग होता है।