रिपोर्ट :अरविंद कुमार
आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को घंटों किया जाम, लगाए सीओ मुर्दाबाद के नारे!
मोतिहारी । पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के कदम चौक के समीप स्टेट हाईवे 74 पर बालू लदे ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई । घटना शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतका ममता देवी (35 वर्षिय) अपने पति विजय पासवान के साथ बाइक पर सवार होकर केसरिया बाजार घरेलू समान खरीदने जा रही थी।तभी रास्ते में सुमित्रा हेल्थ सेंटर के समीप ओवरलोड़ बालू लदे ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया।जिससे मृतका के परखच्चे उड़ गए।और पति विजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका के दो पुत्री क्रमशः प्रियांशू कुमारी व अंशु कुमारी है।ज्ञात हो कि इस दूर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-अरेराज मुख्य मार्ग के मौका-ए-वारदात पर जाम कर अंचलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।और अंचलाधिकारी को मौका-ए-वारदात पर बुलाने की मांग कर रहे थे। अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचने में बहुत लेट कर दी।जिसके कारण केसरिया में महाजाम की स्थिति बन गई।सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।काफी जद्दोजहद के बाद अंचलाधिकारी को वरीय पदाधिकारी का आदेश रोक नहीं सका और घंटों बाद घटना स्थल पर पहुच कर प्रर्दशनकारियों को समझा-बुझाकर कर शांत किया और आश्वासन दिया कि हमे कागजी प्रक्रिया पूरी कर के आज दिजिए मै वरीय पदाधिकारी को भेज दूंगा। हालांकि स्थानीय थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।सीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त होते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर हेतु मोतिहारी में दिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक न0-UP78BT-6007 को जब्त कर ली गई है।जिसपर ओवरलोड़ बालू लदे हुए हैं। वहीं चालक व उपचालक दोनों भागने में सफल रहे।