Search
Close this search box.

जिंदा रहना है तो पर्यावरण को बचाना ही होगा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:अनमोल कुमार

पटना। कोरोना संक्रमण और महामारी के दौरान ऑक्सीजन के अभाव के कारण हजारों लोगों ने अपना दम तोड़ा है l इसे देखकर हर मनुष्य का कर्तव्य है कि पर्यावरण को बचाएं और वृक्ष लगाएं l
5 जून जैव विविधता के रूप में मनाया जा रहा है l पर्यावरण को समर्पित यह खास दिन दुनिया भर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है l प्राकृतिक वातावरण के प्रति जागरूकता के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है l 1972 मे 5 से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पर्यावरण विषय पर चर्चा आयोजित की गई l 5 जून 1974 से इस दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाने लगा l
विश्व में पर्यावरण की बढ़ती चुनौती और प्रकृति की रक्षा पर्यावरण मुद्दे को लेकर धरती पर रहने वाले सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं l ऑक्सीजन से होने वाले मौत से लोगों को बचाएं
ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए वृक्षारोपण स्वच्छता और पॉलिथीन का त्याग जरूरी है l
ऑक्सीजन के लिए पीपल, बरगद, नीम, आंवला, तुलसी आदि पौधों का रोपण को महत्त्व देl
साध्वी ममता ने आह्वान किया है कि प्रत्येक नागरिक 5 पौधा लगाकर उसका 5 वर्षों तक संरक्षण की जिम्मेवारी ले l नेहरू युवा केंद्र पटना के सौजन्य से 23 प्रखंडों में युवा मंडल द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है l इस अभियान में मुख्य रूप से नमामि गंगे परियोजना , स्वावलंबन, सामाजिक उत्थान , विवेकानंद युवा मंडल और तरुण मित्र मंडल ने अभियान चला रखा है l

Leave a Comment

और पढ़ें