तेजस्वी यादव और पवन खेड़ा पर जमकर बरसे डॉ.दिलीप जायसवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना भाजपा कार्यालय में दिलीप जयसवाल का तीखा हमला, तेजस्वी यादव और पवन खेड़ा पर जमकर बरसे

पटना, 27 जून 2025 – बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने आज पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बिहार दौरे पर भी सख्त टिप्पणी की और उन्हें “प्रवासी नेता” बताया।

तेजस्वी और जंगलराज का जिक्र

दिलीप जयसवाल ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा,
“जो लोग आज कलम बांटने की नौटंकी कर रहे हैं, वही लोग कल जंगलराज लाने की तैयारी कर रहे हैं। बिहार की जनता इन्हें अच्छी तरह पहचानती है। जब भी मौका मिला, इन लोगों ने राज्य को अराजकता में धकेला।”

पवन खेड़ा पर तीखा प्रहार

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर बोलते हुए उन्होंने कहा,
“पवन खेड़ा जैसे नेता बिहार आकर हमें लोकतंत्र का पाठ पढ़ाना चाहते हैं। वो नेता जो खुद आपातकाल के समर्थन में रहे हों, वो आज लोकतंत्र की बात कर रहे हैं?”
उन्होंने तंज करते हुए कहा,
“बिहार के लोग जयप्रकाश नारायण को मानते हैं, आपातकाल को काला अध्याय मानते हैं। बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

लोकतंत्र और संविधान पर टिप्पणी

दिलीप जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जब-जब सत्ता में रही, तब-तब लोकतंत्र और संविधान की हत्या की।
“एक साल तक संसद का सत्र नहीं बुलाना, पत्रकारों को जेल भेजना, सेंसरशिप लगाना, यह सब कांग्रेस के काले कारनामे हैं। क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं थी?”

बिहारी अस्मिता का मुद्दा उठाया

जयसवाल ने कहा कि बिहार के लोगों को कोई बाहरी नेता आकर राजनीतिक शिक्षा नहीं दे सकता।
“बिहार भगवान बुद्ध और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती है। यहां के लोग जन्मजात राजनीतिक समझ वाले हैं। इसलिए पवन खेड़ा जैसे बाहरी नेताओं को यह समझना चाहिए कि वे बिहारियों को उपदेश देने न आएं।”

Leave a Comment

और पढ़ें